शोध के लिए विषय चयन और मूल्याकन महत्वपूर्ण : प्रो. मोहिंदर

शोध के लिए विषय चयन और मूल्याकन महत्वपूर्ण : प्रो. मोहिंदर

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आइएचटीएम) में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) के तहत बुधवार को कार्यक्रम 'सेलेक्शन फॉर रिसर्च एंड स्केल डेवलपमेंट' थीम पर केंद्रित रहा।

तीसरे दिन के कार्यक्रम में टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो. मोहिंदर चांद मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं निदेशक, प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (मदवि) प्रो. राधेश्याम व निदेशक, आइएचटीएम प्रो. दलीप सिंह ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। कुरूक्षेत्र विवि के प्रो. मोहिंदर चांद ने कहा कि शोध के लिए विषय चयन और मूल्यांकन महलवपूर्ण है। उन्होंने पर्यटन व आतिथ्य के आधुनिक विषयों बारे डेलीगेट्स से चर्चा की। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग सेल के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने स्केल डेवलपमेंट के बारे में डेलीगेट्स को जानकारी दी। प्रो. राधेश्याम ने शोध में उपयोगी विभिन्न तरह के स्केल्स पर विस्तारपूर्वक बताया। आइएचटीएम निदेशक प्रो. दलीप ¨सह ने स्केल्स के उपयोग और प्रश्नावली सूत्रीकरण में उनके अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बताया।

उल्लेखनीय है कि लर्निग टू डू एकेडमिक रिसर्च इन हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विषयक इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पूरे देश से प्रतिभागी भाग ले रहे है। आइएचटीएम निदेशक प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि इस एफडीपी के जरिए सत्कार एवं पर्यटन प्रबंधन शिक्षण से जुड़े प्राध्यापक एवं प्रशिक्षक शैक्षणिक शोध की बारीकियां सीख रहे है। प्राध्यापक डा. आशीष दहिया इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव है। इस अवसर पर डॉ. संजीव, डॉ. अमित, प्राध्यापिका गुंजन, शिल्पी, प्राध्यापक अनूप, डॉ. रणबीर, डॉ. संदीप मलिक व सुमेघ सहित एफडीपी के डेलीगेट्स उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply