शिक्षा एवं मनोविज्ञान के तानेबाने पर सेमिनार 9949922

शिक्षा एवं मनोविज्ञान के तानेबाने पर सेमिनार

बुलंदशहर : आईपी कालेज में रविवार को वेस्ट यूपी के प्रख्यात शिक्षाविद् जुटे। 'अप्लीकेशन आफ साइकोलॉजिकल टेस्ट्स इन एजुकेशन' शीर्षक के सेमिनार एवं व‌र्क्सशॉप में शिक्षाविद एवं मनोवैज्ञानिकों ने भविष्य के शिक्षकों को शिक्षा और मनोविज्ञान के तानेबाने के बारे में समझाया।

मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के डीन शिक्षा विभाग डा. आर्येद्र शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में डीजे कालेज बड़ौत का प्राचार्य डा. ज्योत्सना ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर विभिन्न योग्यताएं होती है। शिक्षकों का कार्य उनकी बुद्धि, व्यक्तित्व, अभिरुचि, अभिक्षमता का पता लगाना है। उन्होंने उपस्थित बीएड छात्र-छात्राओं को पिक्चर फ्रस्ट्रेशन स्टडी नामक मानकीकृत परीक्षण का प्रशासन अंकन, विश्लेषण सिखाया।

दूसरे सत्र में डा. बीबी तिवारी ने वर्बल इंटेलीजेंस टेस्ट के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डा. आर्येद्र शर्मा ने वैयक्तिक विभिन्नताओं के अनुसार शिक्षण करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षक-शिक्षा और व्यक्तित्व के विभिन्न पक्षों के विकास में मनोविज्ञान संसाधन केंद्र की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। चौधरी चरण सिंह विवि के बीएड व एमएड विभाग के समन्वयक डा. जेएस भारद्वाज मनोवैज्ञानिक परीक्षणों पर कराई गई कार्यशाला के लिए आईपी कालेज के प्रबंधन एवं शिक्षकों को बधाई दी। आयोजन समिति सदस्या डा. कल्पना गुप्ता के प्रबंधन की अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

डीजे कालेज बड़ौत के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. बीबी तिवारी, राम-ईश कालेज के प्राचार्य डा. सतेंद्र शर्मा, शिव मंदिर छुट्टन लाल काका ग‌र्ल्स पीजी कालेज के डायरेक्टर आनंद सिंह, आईबीएमएफटी कालेज के डायरेक्टर प्रमोद कुमार, आईपी कालेज प्रबंध समिति अध्यक्षा नीना मित्तल, डा. कल्पना गुप्ता, एचसी भाटी, डा. कविता तिवारी, दीपक कुमार आदि ने अपने विचार रखे। वर्कशॉप में दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न कालेजों के करीब तीन दर्जन प्राध्यापकों ने शिरकत की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply