'व्यवहार से निखारता है व्यक्तित्व'
अंबाला, जागरण संवाद केंद्र : छावनी के राजकीय महाविद्यालय में चल रही व्यक्तित्व विकास की सात दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया। कालेज की वूमैन सैल द्वारा आयोजित हुई इस कार्यशाला के समापन समारोह में प्रो. सज्जन सिंह, मानसिक विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मानव मन में इतनी शक्ति होती है कि वह जो चाहे प्राप्त कर सकता है। मनोविज्ञान मन का अध्ययन होता है। मनोविज्ञान आयु, परिस्थितियों एवं अनुभव के अनुरूप बदलता रहता है। आत्मा से मन, मन से चेतना और चेतना से व्यवहार एवं व्यवहार से व्यक्तित्व निखरता है। समापन समारोह में विद्यार्थियों को महिला सैल की कोआर्डिनेटर डा. अंजु जगपाल एवं प्रिंसीपल सुनिता शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुलविन्द्र कौर, गायत्री, डा. रमेश धालीवाल, अंजु टिंडल, डा. रोहिणी एवं डा. मनमोहन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर