रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने एमडीयू शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर दो शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किया है। पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में विवेक कुमार (गणित) व मीनाक्षी कुमारी (अंग्रेजी) शामिल हैं।
चुनौती भर है मनोविज्ञान विषय : प्रो. बतरा
रोहतक : मनोविज्ञान विषय चुनौती भरा, परतु संभावनाओं से परिपूर्ण है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में गत दिवस नव-प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए गए इंडक्शन प्रोग्राम में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रोमिला बतरा ने ये विचार रखे। इस क्षेत्र में बुलंदियों को छूने के लिए प्रो. बतरा ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस इंडक्शन प्रोग्राम में मनोविज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकों का परिचय दिया गया। पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए विभाग के इतिहास तथा वर्तमान गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया। इंडक्शन प्रोग्राम में विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इंडक्शन प्रोग्राम में विभाग के फाइनल वर्ष के विद्यार्थी मोहिनी एवं आशीष ने अपने विचार सांझे किए। संचालन प्राध्यापिका अरुणिमा एवं सर्वदीप ने किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर