विद्यार्थियों को दिए स्ट्रैस प्रबंधन के गुर
रोहतक, जागरण संवाददाता : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के मनोविज्ञान विभाग में बृहस्पतिवार को स्टै्रस मैनेजमेंट पर विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई। कार्यशाला का संचालन दिल्ली के प्रो. एनके चढ्ढा ने किया व विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर प्रबंधन के महलवपूर्ण गुर बताए।
कार्यशाला के प्रारभ में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रोमिला बतरा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के जरिए परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए अनुभवात्मक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। प्रो. बतरा ने कहा कि स्ट्रैस आज एक समस्या बन गई है, ऐसे में स्ट्रैस प्रबंधन के लिए मनोवैज्ञानिक पहल जरूरी है। वहीं प्रो. एनके चढ्ढा ने कहा कि स्ट्रैस प्रबंधन के लिए बहु-आयामी रणनीतिक पहल मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप के जरिए संभव है। प्राध्यापिका डा. सर्वदीप कोहली ने स्वागत भाषण दिया। इस कार्यशाला का आयोजन डॉ. राधा कृष्णन फाउंडेशन फंड के तहत किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर