विज्ञान व मनोविज्ञान का मिश्रण है जादू
उन्नाव, जागरण संवाददाता: जादू वास्तव में जादू है, टोना टोटका नहीं। यह न हाथ की सफाई है न आंखों का धोखा। वास्तव में यह कला, विज्ञान व मनोविज्ञान का मिश्रण है। एक जादूगर के हाथ दर्शकों की नजर से अधिक तेज काम करते हैं। यह बात शुक्रवार को प्रेसवार्ता में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने कहा।
मैकेनिकल इंजीनियर शर्मा जूनियर कहते हैं कि हमारा उद्देश्य पारंपरिक जादू की कला को विश्व में फैलाने का है। अपने पिता प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा के साथ यहां शो कर रहे जूनियर शर्मा ने कहा कि शो में रहस्य रोमांच व सनसनीखेज करिश्मों के साथ लोगों को मायावी नगरी की सैर कराएंगे हैं। ओपी शर्मा सीनियर ने कहा कि 5 नवंबर से निराला प्रेक्षागृह शुरू हो रहे शो में दो दर्जन महिलाओं समेत 150 लोगों की टीम नए हैरतंगेज कारनामे दिखाएगी। उद्घाटन शाम 6 बजे होगा। प्रत्येक दिन दो शो होंगे। इसमें पहला 1 व दूसरा 6 बजे से शुरू होगा। रविवार को 3 शो होगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर