विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

रोहतक, जागरण संवाददाता : राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रांगण में विभिन्न विभागों की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उदघाटन कॉलेज प्राचार्या डॉ. लक्ष्मी बैनीवाल ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने भूगोल, रसायन शास्त्र, कंप्युटर विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान व मनोविज्ञान को लेकर मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में मोबाइल बैग द्वारा परीक्षाओं में मोबाइल से होने वाली नकल की रोकथाम, नैनो तकनीक द्वारा कैंसर की रोकथाम, रेन वाटर हारवेस्टिंग, कंप्युटर एनिमेशन, तनाव का जीवन शैली व स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव तथा दूध व दूध उत्पादन जैसे विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए। विभिन्न विषयों में नेहा, रश्मि, तान्या, चंचल, उर्वशी, यामिनी तथा ज्योति प्रथम रही, गूंजन, रेणु, उर्वशी व श्वेता द्वितीय रही तथा सोनिया, नीलम, प्रियंका, सोनम, विनती व इंदु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनिका, निधि,स्वीटी व किरण ने विभिन्न विषयों में सर्वोत्तम एक्सप्लेनेटर का पुरस्कार जीता। इस अवसर पर प्राचार्या ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply