वाद-विवाद में एनएएस कालेज अव्वल
मेरठ : आरजीपीजी कालेज में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग द्वारा अंतरविभागीय व अन्तरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय, महिला सशक्तिकरण बढ़ने के साथ महिलाओं के प्रति अपराध भी बढ़ा है, रहा। इसमें आरजी कालेज, एनएएस कालेज समेत सहारनपुर, खतौली, बड़ौत के कालेजों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्राचार्या डा. सीमा जैन ने द्वीप जलाकर किया। प्रतिभागियों ने अपने तर्क-वितर्को से नारी को कभी अबला तो कभी सबला के रूप में प्रस्तुत किया। विषय के पक्ष में रजनीश कौर ने कहा कि महिलाएं भले ही नेतृत्व की कमान थाम आगे बढ़ रहीं हो, लेकिन पुरुष प्रधान समाज इसको पचा नहीं पा रहा है।
वहीं विपक्ष में अंकित ने कहा कि अपराध का शिकार केवल वो महिलाएं हैं जो सशिक्तकरण नहीं बल्कि मस्तीकरण के कारण मार्ग पर भटक रहीं है।
विपक्ष में प्रथम पुरस्कार एनएएस कालेज को मिला जबकि पक्ष में टीम पुरस्कार आरजी कालेज के अंग्रेजी विभाग को मिला।
विषय के पक्ष में व्यक्तिगत रूप से प्रथम पुरस्कार की दावेदार मेरठ कालेज के लॉ विभाग की रजनीश कौर रहीं। दूसरा व तीसरा पुरस्कार क्रमश: मेघा और अंकित को मिला। अन्तरविभागीय व्यक्तिगत पुरस्कार में प्रथम मेघा गुणवंत, दूसरा शिवांगी महरीन व तीसरा विधि को मिला।
निर्णायक डा.दीप्ती शुक्ला, डा. परमजीत व डा. वंदना रहीं। मंच संचालक डा. कुमकुम पारीक ने किया। डा.मधु अग्रवाल, डा.आभा, डा.अनुराधा का सहयोग रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर