मुंबई (एसएनएन): कहते हैं कि मन में लगन हो तो क्या नहीं हो सकता. असंभव को संभव कर दिखाया है श्वेता कट्टी ने. राजधानी मुंबई के कामतिपुर के रेड लाइट एरिया में एक देवदासी की बेटी को अमेरिका में पढ़ने का मौका मिला है. 18 वर्षीय श्वेता कट्टी को अमेरिका में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिली है.
नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान में एक कोर्स करने के लिए गुरुवार को न्यूयॉर्क रवाना हो गई. उनकी मां वंदना का कहना है कि श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला है. मुझे नहीं पता कि वो वहां क्या पढ़ेगी. पर मुझे उस पर गर्व है. बचपन से ही श्वेता पढ़ने में काफी अच्छी थी.
इससे पहले वो निगम स्कूल में पढ़ती थी. कक्षा आठ से वो दक्षिण मुंबई के एक स्कूल में जाने लगी. श्वेता की मां ने कहा कि वो चार साल के बाद लौटेगी. उसकी कमी खलती है लेकिन मैं अपने आपको मजबूत बना रही हूं.
खबरों का लगातार अपडेट जानने के लिए आप हमें Facebook पर ज्वॉइन करें. आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं.