रेडलाइट एरिया में पाली-बढ़ी श्वेता अमेरिका पढ़ने गई

मुंबई. महानगर के रेडलाइट इलाके कमाठीपुरा की एक यौनकर्मी की बेटी श्वेता कट्टी का सपना आखिरकार सच हो गया. निगम स्कूल में शुरुआती पढ़ाई करने वाली श्वेता आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गई है.

अमेरिका में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्तिस्वीकृत होने के बाद श्वेता गुरुवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई. श्वेता प्रतिष्ठित बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की पढ़ाई करेगी. श्वेता की मां वंदना ने बताया कि उन्हें यह नहीं मालूम कि वह वहां किस चीज की पढ़ाई करेगी, लेकिन इससे मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. वंदना ने कहा, श्वेता बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थी. शुरुआत में नगर निगम के स्कूल में पढ़ाई करने के बाद आठवीं में दक्षिण मुंबई के एक निजी स्कूल में उसका दाखिला कराया गया. वंदना के मुताबिक श्वेता चार साल बाद भारत लौटेगी.

एचएससी [हायर सेकेंडरी स्कूल] की पढ़ाई के बाद श्वेता ने कमाठीपुरा में कार्यरत संगठन अपने आप से संपर्क किया. इस संगठन ने श्वेता को गैरसरकारी संस्था 'क्रांति' से मिलाया. क्रांति ने अमेरिका में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दिलाने में श्वेता की मदद की. क्रांति के एक कार्यकर्ता रॉबिन ने बताया कि विश्व भर के तकरीबन 200 लोगों ने इसके लिए योगदान दिया है.

Leave a Reply