रोहतक : मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं शोध को सामुदायिक सरोकार से जोड़ते हुए शुक्रवार को मदवि के मनोविज्ञान विभाग ने माडौदी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मनोविज्ञान विभाग के विवि अनुदान आयोग विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शारीरिक पैमाने जैसे रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबीन का स्तर, आदि के अलावा संज्ञानात्मक तथा मनोवैज्ञानिक पैमाने पर भी जाच की गई। विभाग के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के अलावा चिकित्सकों के एक दल ने भी शिविर में भाग लिया। मदवि में आए विजीटिंग प्रो. डॉ. इंद्रार्णी मुखर्जी, डॉ. वेद गिरी गणेशन तथा डॉ. वेंकटेश ने भी शिविर में शिरकत की। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. प्रोमिला बतरा, यूजीसी-डीआरएस समंवयक प्रो. राजबीर सिंह, उप-समंवयक प्रो. नवरत्न शर्मा ने शिविर का संयोजन व समन्वयन किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर