मनोवैज्ञानिक समस्याओं का हल किया

हमारे संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग की ओर से यूनिवर्सिटी के नेबरहुड कैंपस, देहला में मनोवैज्ञानिक टेस्टिंग व काउंसलिंग कैंप का आयोजन हुआ। इसमें विभाग मुखी डा. संगीता, लेक्चरर डा. दमनजीत संधू व डा. नलिनी मल्होत्रा के साथ 50 विद्यार्थी मौजूद रहे। कैंप के दौरान युवकों की समस्याएं, नशामुक्ति, पढ़ाई लिखाई की आदत, औरतों व बुजुर्गो की समस्याओं के अलावा बुद्धि मूल्यांकन, व्यक्तिगत, चिंता, गुस्सा व अंतर प्रेरणा जैसे विषयों पर टेस्टिंग हुई व उनकी समस्याओं को निपटाया गया। कैंप को सफल बनाने में डा. भजन सिंह, राजविंदर सिंह, डा. हरजीत सिंह की टीम ने सहयोग किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply