मनोविज्ञान संपूर्ण विज्ञान

मनोविज्ञान संपूर्ण विज्ञान

कुशीनगर :

मनोविज्ञान संपूर्ण विज्ञान है क्योंकि यह व्यक्ति के अंदर की जिज्ञासा और रहस्य को उद्घाटित करता है। इस आशय के विचार स्थानीय बुद्ध पीजी कालेज के प्राचार्य डा. एनपी राय ने मंगलवार को परास्नातक विद्यार्थियों द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह विभाग अपने परंपराओं को कायम रखे हुए है, यह गर्व की बात है। उन्होंने विद्याथिर्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. सीमा त्रिपाठी, डा. सत्यप्रकाश, सत्येंद्र कुमार मिश्र, रविंद्र कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया। विभागाध्यक्ष डा. राम भूषण मिश्र ने स्वागत भाषण दिया। संचालन श्वेता ने किया। आभार डा. अमृतांशु शुक्ल ने ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गायत्री मिश्र व रेखा राव ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाए। कु. रेखा राव व विष्णु गुप्त क्रमश: मिस व मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इस अवसर पर डा. उर्मिला यादव, विभा मिश्र, प्रेमशीला शर्मा, शैलाधीश त्रिपाठी, निधि पाण्डेय, श्वेता पाण्डेय, पंकज गोंड, शमां परवीन, अंशिका शर्मा, अपर्णा सिंह, अर्चना, अनुराधा पटेल, संजय यादव, नजमा खातून आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Web Title:

(Hindi news from Dainik Jagran, newsstate Desk)

Leave a Reply