मनोविज्ञान विषय चुनौतियों से भरा : बतरा

वरिष्ठ संवाददाता रोहतक : महर्षि विश्वविद्यालय (मदवि) के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को इडक्शन कार्यक्रम एवं माइक्रोलैब का आयोजन किया गया। एमए (प्रीवियस) मनोविज्ञान पाठयक्रम में नव-प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. प्रोमिला बतरा ने बताया कि मनोविज्ञान विषय चुनौतियों भरा परतु अवसरों से भरपूर है। वर्तमान समय में मनोविज्ञान विषय की अहमियत बढी है, अत: इसमें करियर बनाने के अच्छे अवसर है। उन्होंने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठयक्रम की जानकारी तथा इस विषय के महत्व बारे जागरूक करना है। इस इडक्शन प्रोग्राम का संचालन प्राध्यापिका प्रो. सर्वदीप कोहली तथा डॉ. अंजलि मलिक ने किया। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापकों ने संबोधन किया। माइक्रो लैब आइसब्रेकिंग सत्र नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों तथा विभाग के पुराने विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के मध्य आपसी संवाद आयोजित किया गया जिससे कि नए विद्यार्थी अपना परिचय दे सकें तथा अन्य व्यक्तियों का परिचय प्राप्त कर सकें। विभाग में सौहार्द पूर्वक माहौल सृजित करने के उद्देश्य से माइक्रोलैब-आइस ब्रेकिंग सत्र का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी तथा अन्य कर्मी शामिल हुए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply