जागरण संवाददाता, आगरा: बदहाली के शिकार मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के हालातों में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। भवन के जीर्णोद्धार व रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां, मिशन मोटीवेशन कार्यक्रम भी शुरू होगा।
पंचकुइयां स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र बदहाली का शिकार है। उचित रखरखाव के अभाव में भवन को जीर्णोद्धार का इंतजार है। वहीं, मनोवैज्ञानिक का पद भी रिक्त चल रहा है। बुधवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। वहां के हालातों को देखकर वह दंग रह गए। भवन के जीर्णोद्धार व रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, मिशन मोटीवेशन के तहत छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए वहां कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने बताया कि मनोविज्ञान केंद्र की दशा में सुधार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहां, शीघ्र मिशन मोटीवेशन कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर