यरूशलम : इसराईल में वैज्ञानिकों ने इस बात का अध्ययन किया है कि चूहा तनाव से कैसे निपटता है और उम्मीद है कि इस शोध से आगामी दिनों में मनुष्यों में तनाव और खुदकुशी के कारणों को समझने में मदद मिलेगी। अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि बचपन में तनाव के कारण दबाव और चिंता का खतरा बढ़ जाता है।
प्रमुख अध्ययनकत्र्ता तेल अवीव विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान के एसोसिएट प्रोफैसर जिल जल्समन ने कहा कि अध्ययन में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। शोध में विभिन्न चूहों में तनाव को लेकर अलग-अलग परिणाम सामने आए। इससे मानव में तनाव को लेकर भी काफी जानकारी मिल सकती है।