वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने दिसंबर 2012 में आयोजित कई स्नातकोत्तर परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है। मदवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि एमए(भूगोल)-प्रथम सेमेस्टर, एमए(मनोविज्ञान एवं संस्कृत)-ऑफ विजुअल आटर््स-प्रथम, तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर का परिणाम 17 जून को घोषित किया गया। डॉ. बी एस सिंधु ने बताया कि एमए (मनोविज्ञान एवं संस्कृत)- तीसरे सेमेस्टर के अभ्यर्थी यदि इस परिणाम के आधार पर अगली परीक्षा में बैठना चाहते है तो एक जुलाई तक आनलाइन बगैर विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा परिणाम मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हेल्प डेस्क किया स्थापित
रोहतक : मदवि में आन लाइन प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेल्प डेस्क स्थापित किया है।
मदवि विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केन्द्र की नोडल अधिकारी अनीता गर्ग ने बताया कि यह हेल्प डेस्क शनिवार 22 जून तथा 29 जून को भी कार्यरत रहेगा। गौरतलब है कि ये हेल्प डेस्क डीडीई भवन में कमरा नंबर 105 एवं 107 में स्थापित किया गया है। तकनीकी सहायता के लिए फोन पर 01262-308335-344 पर संपर्क किया जा सकता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर