जागरण संवाद केंद्र, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व मनोविज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रोमिला बतरा व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विशेष सहायता समन्वयक प्रोफेसर राजबीर सिंह ने किया। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोमिला बतरा ने प्रेस में जारी एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में शारीरिक मापदंड जैसे बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर, रक्त शर्करा व रक्त समूह आदि की जांच की गई। संज्ञानात्मक पैमाने में स्पैन ऑफ अटेंशन, स्मरण शक्ति, रिएक्शन टाइम जांचे गए। वहीं मनोवैज्ञानिक पैमाने में स्वास्थ्य के मनोवैज्ञानिक पहलुओं की जांच-परख की गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न मनोवैज्ञानिक उपकरणों एवं परीक्षणों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य जन मानस व विश्वविद्यालय समुदाय में मनोविज्ञान विषय के बारे में जागृति फैलाना था। प्रदर्शनी का समन्वयन प्रो. सुनीता मल्होत्रा ने व शिविर का प्रो. अमृता यादव ने किया। इस अवसर पर यूजीसी एसएपी डीआरएस-टू के उप समन्वयक प्रो. नवरत्न शर्मा, विभाग के सभी प्राध्यापक, अतिथि प्रोफेसर डॉ. वेद गिरि गणेशन, डॉ. जी वेंकटेश, डॉ. इंद्राणी मुखर्जी, शोधार्थी व विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर