झाँसी : छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने के समय तनाव व निराशा से बचने तथा परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज व कोर्स चयन में परामर्श के लिए मनोविज्ञान केन्द्र मदद के लिए तैयार है। केन्द्र की हेल्प लाइन पर कभी-भी सलाह ली जा सकती है।
दिल्ली बोर्ड के परिणाम के बाद अब यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने की तिथि नजदीक आ रही है। यूपी बोर्ड 5 व 8 जून को परिणाम घोषित कर रहा है। परीक्षा परिणाम के पहले छात्र-छात्राएं तनाव व निराशा से बचाव के लिए मनोविज्ञान केन्द्र से टिप्स ले सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञ तनाव से मुक्ति पाने का उपाय बताएंगे। साथ ही करियर बनाने के लिए भी मनोविज्ञान केन्द्र के प्रभारी व व्यावसायिक परामर्शदाता की मदद ली जा सकती है। मनोविज्ञान केन्द्र द्वारा परीक्षा के पहले हेल्प लाइन चलाकर तैयारियों व कठिनाइयों को दूर करने की सलाह दी गयी थी। अब करियर को लेकर भी सलाह ली जा सकती है। इण्टर के बाद कॉलेज व कोर्स चयन को लेकर परामर्श किया जा सकता है। इसके लिए मनोविज्ञान केन्द्र के मण्डलीय अधिकारी एलके सिंह से मोबाइल नम्बर 9415948872 तथा व्यावसायिक परामर्शदाता रश्मि गुप्ता से मोबाइल नम्बर 9936805875 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एफडीए : ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन व लाइसन्स प्रक्रिया में बढ़ी दिलचस्पी
जागरण संवाददाता
खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन व लाइसन्स आवेदन में व्यापारियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। खाद्य लाइसन्स के लिए विभाग ने ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू की है।
खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम लागू होने के बाद व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसन्स को अनिवार्य करने के साथ बगैर लाइसन्स व रजिस्ट्रेशन के व्यापार चलाने से रोकने के लिए कड़े प्राविधान किए गए हैं। इसके चलते ऑफ लाइन व ऑन लाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है। रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपए शुल्क के साथ आवेदन करना पड़ता है, जबकि लाइसन्स की 2 से 5 ह़जार रुपए का शुल्क रखा गया है। अभी तक ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत 88 लाइसन्स व 73 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। हालांकि, ऑन लाइन प्रक्रिया के पहले 623 लाइसन्स जारी किए जा चुके हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. टीआर रावत ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया से लाइसन्स बनाने व रजिस्ट्रेशन कराने में व्यापारियों को दिक्कतें नहीं होती हैं।
बीच में बाक्स
:::
दो के खिलाफ मुकदमा
झाँसी : खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के खिलाफ देश भर में विरोध चल रहा है, लेकिन इस ़कानून के पालन के लिए धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है। नए प्राविधान में लाइसन्स व रजिस्ट्रेशन न होने से दण्ड के प्रावधान कठिन है। इसीलिए इसका विरोध किया जा रहा है। इस सबके बीच, लाइसन्स न होने पर कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। इसके चलते दो व्यापारियों के खिलाफ लाइसन्स न होने पर कार्यवाही के लिए वाद दायर किए गए हैं, जबकि 3 के खिलाफ वाद दायर करने के लिए कमिश्नर एफडीए से संस्तुति माँगी गयी है।
रसोइयों को हटाने की धमकी
झाँसी : मध्याह्न भोजन पकाने वाली महिलाओं ने आज ़िजलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर बरुआसागर क्षेत्र के एक गाँव के स्कूल के प्रधानाध्यापिका के पति पर काम से हटाने का आरोप लगाया। यह कार्यवाही रसोइयों को नियमित करने के लिए दिए गए ज्ञापन के बाद हुई। आवेदन में उत्पीड़न रोकने की माँग की गयी।
फोटो-बीके 18
:::
थोड़ी-सी जो पी ली है..
झाँसी : मौसम कोई भी हो, बहकने का बहाना चाहिए। यही स्थिति आज दिन में दिखाई दी। एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान दिन में ही शराब पी ली। फिर क्या था, सीपरी बा़जार क्षेत्र में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। किसी को समझाइश, किसी से झगड़ा। यह क्रम बढ़ता ही गया। कभी सड़क पर, तो कभी नाली किनारे बर्दी पहनकर गिरने-पड़ने से यह महाशय लोगों में दिलचस्पी का केन्द्र बने रहे।
टीम का चयन
झाँसी : उत्तर प्रदेश सब-जूनियर बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का चयन किया गया है। टीम में अर्श, कुणाल, संज्ञा, यश यादव, सुगन्ध मिश्रा, अनादी मिश्रा, कृतिका, नियति राय व आर्या गुप्ता शामिल हैं। टीम मैनेजर एम. इलाही के नेतृत्व में लखनऊ रवाना होगी। यह जानकारी ़िजला तैराक संघ के सचिव कान्तिचन्द्र सक्सेना ने दी।
तहसील स्तरीय शिकायत कण्ट्रोल रूम की स्थापना
झाँसी : तहसीलदार राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना-2011 से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील स्तर पर शिकायत कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। इसको लेकर दूरभाष नम्बर 0510-2330347 तथा नामित अधिकारी व नायब तहसीलदार के मोबाइल दूरभाष नम्बर 9454416329 पर शिकायत की जा सकती है। इधर, तहसीलदार ने बताया कि प्रथम चरण की गणना के लिए नियुक्त प्रगणक व सुपरवाइजर 5 जून को एसपीआई इण्टर कॉलेज में प्रात: 11 बजे प्रशिक्षण व सामग्री प्राप्त करने को उपस्थित रहें।
फाइल-2 रघुवीर शर्मा 1
समय-8.20
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर