भ्रष्टाचार का न हो दोहरा मापदंड

बिहारशरीफ, निज संवाददाता : सोमवार को डा.लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारी धाम में भ्रष्टाचार के संघटक एवं निवारण विषय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पोषित सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डा.रमणीकांत सिंह, अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग मगध विवि बोध गया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रो.सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारा दोहरा मापदंड है अपनों के लिए कुछ और, और के लिए कुछ। इसे नये तरीके से परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि वैसा आचरण या व्यवहार जिससे सार्वजनिक हित की हानि हो भ्रष्टाचार है। इस मौके पर प्रो.बालकृष्ण प्रसाद सिन्हा, डा.श्रीकांत प्रसाद, डा.धर्मराज राम प्राचार्य अर्जुन प्रसाद सिन्हा, डा.आशा कुमारी, प्रो.लवकुश, प्रो.मुनेश्वर प्रसाद, प्रो.अरुण कुमार, प्रो.सत्येन्द्र प्रसाद, प्रो.चन्द्रदेव सिन्हा, प्रो.विनोद सिंह, प्रो.अरविन्द कुमार, प्रो.केशव सिंह, प्रो.आनंदी प्रसाद, प्रो.सतीश प्रसाद, प्रो.अरविन्द प्रसाद सहित तीन सौ प्रतिभागी उपस्थित हुए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply