प्रो.विनोद के रिसर्च प्रोजेक्ट को यूजीसी की स्वीकृति

प्रो.विनोद के रिसर्च प्रोजेक्ट को यूजीसी की स्वीकृति

दुमका, निज प्रतिनिधि : यूजीसी द्वारा एसपी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा का चयन एक लघु शोध प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। इसके तहत प्रो.शर्मा दुमका जिले में 'आदिवासी पुरुष व महिलाओं के पलायन व मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर शोध अध्ययन करेंगे। 18 महीने के इस शोध कार्य के लिए यूजीसी द्वारा उन्हें 1.17 लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके तहत प्रथम चरण में यूजीसी से प्रो.शर्मा को 83 हजार रुपये प्राप्त हो चुका है। एसपी कॉलेज में 2008 में नियुक्त शिक्षकों में प्रो.शर्मा पहले शिक्षक है जिन्हें यूजीसी द्वारा इस शोध प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.सिकंदर प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर करते हुए प्रो.शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि जमशेदपुर निवासी प्रो.शर्मा इससे पूर्व भी शोध अध्ययन के क्षेत्र में अपना नाम उंचा कर चुके है। 1999 से शोध अध्ययन का अनुभव रखने वाले प्रो.शर्मा अपने बैच के पहले शिक्षक है जिन्होंने सिलेबस पर आधारित 'स्टेटिसटिक्स इन साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंस' नामक पुस्तक का प्रकाशन करवाया है। जबकि स्नातकोत्तर में अध्ययन के दौरान ही उन्होंने 'अन्तर्जातीय विवाह: एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन' विषय पर शोध क्षेत्र में काफी नाम बटोरा था। प्रो.शर्मा के मुताबिक उनके शोध देश के कई प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित किये गये है। वे कई जर्नल के आजीवन सदस्य भी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply