जागरण संवाद केंद्र, कुरुक्षेत्र : कुवि के मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान विभाग के एक प्रोफेसर पर मारपीट करने का आरोप लगया है। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत कुवि कुलपति डॉ. डीडीएस संधू से की है। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रोफेसर की इस कार्रवाई के बाद विभाग के सभी विद्यार्थी सहमे हुए हैं। साथ ही विद्यार्थियों ने परीक्षाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
कुवि के मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने कुलपति का दिए ज्ञापन में बताया कि विभाग में सोमवार को परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके दौरान छात्र राकेश कुमार बाथरूम करने के लिए बाहर आया था। इस दौरान विद्यार्थी से प्रोफेसर जेएस बिडलान ने पूछा तो उसने बताया कि वह परीक्षा ड्यूटी पर लगे शिक्षक से पूछ कर बाहर आया है, लेकिन प्रोफेसर ने उसकी कोई बात नहीं सूनी और उसके साथ मारपीट करने लगे। शिक्षक द्वारा मारपीट करने के कारण विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाया। छात्रों का कहना है कि शिक्षक की इस कार्रवाई के कारण विद्यार्थी को मानसिक आघात हुआ है। छात्रों ने बताया कि यह संविधान में मिले शिक्षा के अधिकार कानून के विरुद्ध है। छात्रों ने कुलपति से शिक्षक को निष्कासित करने और परीक्षा को दोबारा करने की मांग की है। इस मौके पर सुनील कुमार, राज कुमार, दिनेश, सुंदर आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर