‘पॉजीटिव हेल्थ’ पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया

रोहतक, जागरण संवाद केंद्र :

मदवि के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. नवरतन शर्मा, प्रो. अमृता यादव व डा. दीप्ति हुड्डा द्वारा संपादित पुस्तक 'बायोसाइकोसोशल इश्यूज इन पॉजीटिव हेल्थ' का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यशाला कार्यक्रम में इस पुस्तक का लोकार्पण प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक प्रो. अकबर हुसैन व प्रो. अनुराधा भंडारी ने किया।

मंगलवार को मदवि के न्यू आर्ट फैकल्टी भवन स्थित कौटिल्य हॉल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्र म में प्राध्यापिका डॉ. दीप्ति हुड्डा ने पुस्तक बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में सकारात्मक स्वास्थ्य के विविध पहलुओं पर फोकस किया गया है। सकारात्मक स्वास्थ्य के जैव, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं पर 26 महलवपूर्ण शोध आलेख इस पुस्तक में शामिल है। इस अवसर पर प्रो. अमृता यादव यादव व प्रो. नवरतन शर्मा ने पुस्तक बाबत विस्तृत जानकारी दी। प्रो. अकबर हुसैन व प्रो. अनुराधा भंडारी ने पुस्तक-संपादकों को बधाई दी तथा इस पुस्तक को सकारात्मक स्वास्थ्य पर महलवपूर्ण ग्रंथ बताया।

समारोह में महिला अध्ययन केन्द्र की उप निदेशिका डॉ. नीरजा अहलावत, मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की प्राध्यापिकाएं, आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस पुस्तक के संयुक्त संपादक प्रो. अमृता यादव, प्रो. नवरतन शर्मा व डॉ. दीप्ति हुड्डा को स्वास्थ्य मनोविज्ञान एवं इनसे जुड़े विषयों पर शोध कार्य का समृद्ध अनुभव है। पुस्तक में सकारात्मक स्वास्थ्य की अवधारणा एवं सैद्धातिक मुद्दों पर, सकारात्मक स्वास्थ्य के संकेतकों व सकारात्मक स्वास्थ्य में मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप विषयों पर शोध आलेख शामिल हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply