पढ़िए,कैसे ज्यादा बच्चे होने से आप जुकाम से बचेंगे – आईबीएन

  • हैल्थ

[+] 18 और खबरें

Email
Print

वाशिंगटन। हाल ही में एक सर्वे में पता चला है कि अगर आपके बच्चे हैं तो आपको जुकाम होने की आशंका 52 फीसदी तक कम हो जाती है। इस शोध को करने वाले, कार्नेजी कॉलेज ऑफ 'मनिटिज एंड सोशल साइंसेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर शेल्डन कोहेन का कहना है कि लंबे समय से यह हमारी दिलचस्पी का विषय रहा है कि कैसे सामाजिक संबंधों से मनुष्य का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

जर्नल साइकोसोमेटिक मेडीसिन ने कोहेन के हवाले से लिखा है कि एक अभिभावक होने से स्वास्थ्य पर बहुत सारे पॉजिटीव और निगेटिव प्रभाव पड़ते हैं। वह कहते हैं कि अभिभावक होना बहुत ही तनाव पूर्ण होने के साथ-साथ आनंददायी भी हो सकता है। इससे सामाजिक दायरा बढ़ता है और जिंदगी को एक मकसद भी मिल जाता है।

पढ़िए,कैसे ज्यादा बच्चे होने से आप जुकाम से बचेंगे

इस सर्वे के दौरान कोहेन ने अपने साथियों के साथ 18 से 55 साल की उम्र के 795 लोगों पर जुकाम के एक सामान्य वाइरस का प्रयोग किया। उन्होंने पाया कि एक या दो बच्चों के पेरेंट्स को जुकाम होने की आशंका 48 फीसदी कम थी जबकि तीन या उससे ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को सर्दी से बीमारी की आशंका 62 फीसदी तक कम थी।

(IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!)

(अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!)

IBNKhabarMore on: Cold, Cough, Washington, Survey, Children, Parents

Leave a Reply