सिरसा, जागरण संवाददाता : राजकीय नेशनल कालेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निखारने के बारे में बताया गया। बृहस्पतिवार को मनोविज्ञान के प्राध्यापकों ने लगभग साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं को सकारात्मक सोच, बेहतर संप्रेषण व बॉडी लैंग्वेज के विषय में जानकारी दी। मनोविज्ञान के प्राध्यापक रविंद्र पुरी ने कहा कि योग्य लोगों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के अलावा बेहतर ढग से बोलना व बाडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राध्यापक दलजीत सिंह ने बताया कि आज रोजगार की कोई कमी नहीं है परतु अधिकाश बच्चे जागरूकता की कमी के कारण पिछड़ रहे है।
इस अवसर पर जीत राम, राम कुमार, स्मृति कंबोज, विवेक गोयल, विजय सिंह, राम कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर