तरुणम, आशना, अनु, देवेंद्र व रोमिता ने मारी बाजी
वरिष्ठ संवाददाता, अंबाला : गांधी नेशनल मेमोरियल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को अंतर कक्षा सेमिनार कराया गया। इसमें 12 विषयों पर 37 छात्रों ने विचार व्यक्त किए। सेमीनार में तरुणम प्रथम, आशना व अनु द्वितीय तथा देवेंद्र व रोमिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
करीब पांच घंटे तक चले सेमिनार में मनोविज्ञान विभाग एवं दूसरे विभागों के छात्र मौजूद रहे। सेमिनार में ध्यान, प्रेरणा, स्मरण, सीखना, नेतृत्व, सामाजिकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। संयोजक प्रोफेसर रवि अग्रवाल रहे, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल ने शिरकत की। समापन सत्र में प्राचार्य डॉ. आरआर मलिक ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से ही व्यक्तित्व विकास होता है। इसके साथ ही छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सज्जन सिंह ने विभाग की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान से ही मानवता चलती है तथा नए आयाम स्थापित करना ही मनोविज्ञान विभाग का उद्देश्य है। निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर जगदीप सिंह ने निभाई। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल ने विजेता छात्रों के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान परमजीत सिंह, विदु मोहन, विवेक पांडे, लैब सहायक सचिन कुमार को भी सम्मानित किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर