तरहसी में पठन-पाठन सामग्री वितरित

तरहसी में पठन-पाठन सामग्री वितरित

मेदिनीनगर : इंद्राणी ब्रजदेव सहाय फाउंडेशन व सोसाइटी फार एजुकेशन एंड इनवारमेंट रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में तरहसी स्थित एसएसएमएस डिग्री कॉलेज परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में एसएसएमएस डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र, भूगोल व मनोविज्ञान के लेक्चरर को नियुक्ति पत्र दिया गया। समारोह में तरहसी उवि के 2011 के मैट्रिक के स्कूल टॉपर मनीष कुमार को ब्रजदेव सहाय फेलोशिप व ममता कुमारी को इंद्राणी सहाय मेमोरियल स्कॉलरशिप दिया गया। इसके तहत दोनों छात्र-छात्राओं को छह-छह हजार रुपये दिए गए। सरोजिनी सहाय बाल विद्यालय तरहसी के 163 विद्यार्थियों के बीच 200 ड्रेस, दो हजार पेंसिल, 200 कटर व 500 कापी वितरित की गई। विद्यालय के वर्ग केजी से वर्ग छह तक के 790 बच्चों को किताब प्रदान किया गया। इस अवसर पर नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलसचिव डॉ. पीके वर्मा, मदन गोपाल मिश्रा, डॉ. केके सहाय, पीके सहाय, सुधीर सहाय, तरुण कुमार सहाय, बागेश पांडेय, अशोक सहाय, योगेंद्र प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply