तनाव मुक्त जीवन के लिए सकारात्मक सोच जरूरी : प्रमोदिनी

तनाव मुक्त जीवन के लिए सकारात्मक सोच जरूरी : प्रमोदिनी

दुमका, निज प्रतिनिधि : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण व नियोजन निदेशालय की निदेशक डॉ.प्रमोदिनी हांसदा ने कहा कि भाग-दौड़ के इस दौर में हर कोई एक ही रात में तरक्की पाने की लालसा बटोरे हुए है। सही प्रयास नहीं होने के बाद जब यह लालसा पूरी नहीं होती है तो लोग तनाव में आ जाते है। इससे बचने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। पूर्व प्रतिकुलपति डॉ.हांसदा मंगलवार को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क के सभागार में 'स्वास्थ व तनाव का मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रही थी। यूजीसी प्रायोजित इस सेमिनार को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.स्वतंत्र कुमार सिंह सहित बतौर स्रोत व्यक्ति दलसिंहसराय कॉलेज के डॉ.बीपी सिन्हा और गोड्डा कॉलेज के प्रो.फिरोज अख्तर ने विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार के समापन सत्र में एसपी लॉ कॉलेज के प्रभारी डॉ.अजय सिन्हा और दर्शनशास्त्र की शोधार्थी रुपम कुमारी ने भी विषयवस्तु पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। सेमिनार के सफल संचालन में आयोजन समिति के सचिव प्रो.विनोद कुमार शर्मा, समन्वयक प्रो.कलानंद ठाकुर सहित छात्र-छात्राओं में गुंजन मरांडी, हुडिंग मरांडी, ओम प्रकाश, रूपेश शर्मा आदि की भूमिका उल्लेखनीय है। सेमिनार के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अरविंद कुमार झा, उप कुलसचिव डॉ.शंभू प्रसाद सिंह, सहायक कुलसचिव इग्नेशियस मरांडी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। सेमिनार में शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ शोधार्थी मिताली झा, मौसमी साहा, वीणा कुमारी, रजनीकांत दुबे, रहमतुल्लाह रहमत आदि ने भी हिस्सा लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply