बड़ौत (बागपत)। दिगंबर जैन कालेज में प्राचार्य पद के प्रभार को लेकर बना हुआ गतिरोध समाप्त हो गया। शनिवार को इस पद के लिए वरिष्ठ प्रवक्ता और मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डा. ज्योत्सना शर्मा का चयन कर लिया गया। नई प्राचार्य के प्रभार ग्रहण करने पर सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
चौधरी चरण सिंह विवि के कुलपति डा. विपिन गर्ग के निर्देश के बाद शुक्रवार देर रात को कालेज प्रबंधक समिति ने आपातकालीन बैठक बुलाई गई। इसमें वरिष्ठता के आधार पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डा. ज्योत्सना शर्मा के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया। इससे पूर्व इस पद पर डा. रामगोपाल वाष्र्णेय कार्यरत थे। डा. वाष्र्णेय गत जून माह में सेवानिवृत्त होने थे। मगर इसी दौरान यूजीसी द्वारा ग्रेड में सुधार करने निर्देश जारी हुए , जिसमें सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने का प्रावधान किया गया। इस संस्तुति को कुछ राज्यों ने मान लिया मगर यूपी में इसे नहीं लागू किया गया। इस संबंध में कुछ प्रवक्ताओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए। इसके आधार पर डीजे कालेज की प्रबंध समिति ने डा. वाष्र्णेय को सेवानिवृत्ति न देकर प्राचार्य पद पर बरकरार रखा। इसको लेकर काफी समय तक गतिरोध की स्थिति बनी रही। 25 अगस्त को शासनादेश जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने को स्पष्ट किया गया। इसके तहत 62 वर्ष को ही सेवानिवृत्ति की आयु माना गया। शासनादेशों के बावजूद डा. वाष्र्णेय को सेवानिवृत्ति नहीं दी गई थी।
फोटो परिचय : नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ.ज्योतसना शर्मा
सात परीक्षार्थी नकल करते हुए दबोचे
बड़ौत। चौधरी चरण सिंह विवि की बैक परीक्षाओं में शनिवार को सात परीक्षार्थी नकल करते हुए दबोचे गए। इनमें से चार दिगंबर जैन कालेज में और दो जनता वैदिक कालेज में पकड़े गए। डीजे कालेज में पहली पारी की परीक्षा में कुल पंजीकृत 425 में 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 250 में से 19 गैरहाजिर रहे। वहीं जेवी कालेज में कुल 868 में से 113 तथा दूसरी पाली में 498 में 73 परीक्षार्थी की अनुपस्थिति दर्ज की गई।