रांची : जैक व सीबीएसई बोर्ड की चल रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहीं से भी कदाचार की सूचना नहीं हैं। शुक्रवार को जैक की मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान की लिखित प्रायोगिक परीक्षा थी। परीक्षा में 493 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटर में मनोविज्ञान व रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। प्रश्नपत्र देखकर परीक्षार्थी काफी खुश थे। पिछली बार रसायन में ही अधिक विद्यार्थी फेल किए थे, लेकिन इस बार परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। इंटर में 417 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इंटर में डोरंडा कॉलेज से क्रमांक 10651 व योगदा सत्संग कॉलेज से क्रमांक 10651 के परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
इधर लातेहार में मैट्रिक के गणित प्रश्नपत्र लीक मामले पर डीसी ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई बात नहीं थी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद प्रश्नपत्र मिलने से लीक का मामला नहीं बनता है। इस पूरे मामले में एक कोचिंग संचालक की संलिप्तता है, जो मंगलवार से ही फरार है। मामले पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। कोचिंग संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को सीबीएसई की मैट्रिक की गणित की परीक्षा थी। परीक्षा में लगभग 98 प्रतिशत उपस्थिति रही। गणित के प्रश्न से परीक्षार्थी संतुष्ट थे।
---------------------
परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया
- गणित का प्रश्न काफी अच्छा था। प्रश्नपत्र देखते ही लग गया था कि परीक्षा अच्छा रहेगा। रिजल्ट भी अच्छा होगा।
सचिन सागर, कक्षा-दस
- विज्ञान के सभी प्रश्न सिलेबस से थे। पिछली बार की तुलना में प्रश्न आसान थे। उम्मीद है कि आगे के पेपर भी आसान होंगे।
शुभम कुमार, कक्षा- दस
- सभी आब्जेक्टिव प्रश्न काफी अच्छे थे। इस विषय में तो 95 प्रतिशत तक अंक जरूर आएंगे। इस बार सभी विषय में प्रश्नों का पैटर्न बहुत अच्छा है।
प्रियंका कुमारी-कक्षा-दस
-अभी तक सभी परीक्षा अच्छा रही है। इससे उम्मीद है कि 90 प्रतिशत तक अंक जरूर मिल जाएंगे। इस बार सिलेबस से बाहर एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया।
रितु कुमारी, कक्षा-दस
- प्रश्न का स्तर काफी अच्छा था। पिछली बार की तुलना में प्रश्न अच्छे थे। मॉडल सेट बनाने का भी लाभ मिला। उम्मीद है आगे का पेपर भी अच्छा रहेगा।
- नेहा कुमारी-कक्षा-बारहवीं
-प्रश्नपत्र देखते ही काफी खुशी हुई। मैं तो उसी समय समझ गया था कि इस पेपर में तो 99 प्रतिशत तक अंक जरूर मिलेंगे। इसके लिए परीक्षा पूर्व काफी मेहनत भी की थी।
रश्मि कुमारी, कक्षा-दस
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर