जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के मनोविज्ञान विभाग ने मानसिक रोगियों के उपचार के लिए ओपीडी की मंगलवार को शुरुआत की। इसका उद्घाटन विवि के कुलपति डॉक्टर जेपी शर्मा और एम्स के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मंजू मेहता ने किया। इसमें मानसिक रोगी को सुबह साढ़े नौ बजे से ढाई बजे तक डॉक्टर देखेंगे। यह सोमवार से शनिवार तक रोजाना खुली रहेगी। यहां मरीजों को सरकारी चिकित्सा संस्थानों के तर्ज पर ही फीस चुकानी होगी।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेपी शर्मा ने ओपीडी के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मानसिक रोगियों के लिए विवि परिसर में मनोविज्ञान विभाग ने मानसिक रोगी क्लिीनिक शुरू कर एक बेहतर पहल की है। यहां ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को उपचार कराने का मौका मिलेगा। वहीं डॉक्टर मंजू ने कहा कि आजकल 20 से 25 फीसद लोग मानसिक रोगों का शिकार हो रहे हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, दंपत्ति के संबंधों में बिखराव और गंभीर मानसिक रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अगर मरीज डॉक्टरों से सलाह लें, तो निश्चित ही इन समस्याओं का निदान होगा। इन परेशानियों को जितना छिपाया जाता हैं। वह उतना ही गंभीर होकर उभरती है। इस मौके पर विवि के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एपी सिंह,रजिस्ट्रार पुष्यपति व अन्य विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर मौजूद थे।
कमेंट करें
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)