वाशिंगटन: छोटे साइज के कपडे पहनने वाली चाहे कितना ही एडवांस हो जाएं, लेकिन वह ज्यादा कपडे पहनने वाली लड़की से ज्यादा योग्य नहीं हो सकती। एक नए शोध में दावा किया गया है कि ज्यादा छोटे और सेक्सी कपड़े पहनने वाली किशोरियां पारंपरिक कपड़े पहनने वाली किशोरियों के मुकाबले कम सक्षम होती हैं।
हालांकि इससे पहले एक अन्य शोध में दावा किया गया था कि शरीर दिखाने वाले कपड़े पहनने वाली व्यस्क महिलाएं सामान्य कपड़े पहनने वाली महिलाओं की तुलना में कम सक्षम होती हैं।
खबर के मुताबिक, ओहियो के ‘केनयोन कॉलेज’ की एक टीम ने पाया है कि छोटे, सेक्सी, ग्राफिटी वाले, चुस्त और उत्तेजक तथा ज्यादा शरीर दिखाने वाले कपड़े पहनने वाली किशोरियां कम सक्षम मानी जाती हैं जबकि सामान्य कपड़े पहनने वाली किशोरियां ज्यादा सक्षम मानी जाती हैं।
केनयोन की मनोविज्ञान विशेषज्ञ सारा मुर्नेन के इस शोध के परिणाम ‘सेक्स रोल्स’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।