छाप नहीं छोड़ पाए प्रोफेसर

जागरण संवाददाता, भिवानी

यहां कालेज स्तर पर चल रही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में बच्चों ने जो मॉडल तैयार किए वे प्रोफेसरों की विशेषज्ञता और कल्पनाशीलता को प्रतिबिंबित नहीं करते थे। बच्चों ने भूगोल के विषय के लिए महज ज्वालामुखी बना कर संतोष कर लिया जो पाचवीं के विषय में पढ़ाया जाता है। यहीं नहीं इन मॉडल को बनाने का उनका क्या उद्देश्य था इसे भी वह स्पष्ट नहीं कर पाए। इसी प्रकार मनोविज्ञान विषय में विद्यार्थियों ने तनाव को दिखाने के लिए प्रोफेसर के मार्गदर्शन में मॉडल तैयार किया था। मॉडल बनाने वाले विद्यार्थी ने तनाव के चित्र तो दिखाए लेकिन स्पष्ट नहीं कर पाए कि तनाव शरीर पर किस प्रकार से प्रभाव डालता है। साथ ही तनाव सामाजिक तानेबाने को किस प्रकार से उलझा सकता है। इसी प्रकार बॉटनी में भी विद्यार्थी ने केवल अंकुरित चने दिखा कर प्रकृति के नियम को स्पष्ट करने की कोशिश की। बता दें कि विज्ञान विभाग द्वारा एमडीयू के सभी कालेजों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बॉटनी, जूलोजी, मनोविज्ञान, भूगोल व कंप्यूटर साइस विषय पर मॉडल बनाने को कहा गया था। इसके लिए विभाग द्वारा प्रति विषय पाच हजार रुपए कालेजों को दिए गए थे। इस बारे में राजकीय महाविद्यालय में भूगोल विषय के प्रमुख प्रो. सतवीर ने बताया कि विभाग के तरफ से विषय दिए गए थे विद्यार्थियों ने उन्हीं के आधार पर मॉडल बनाए है। उन्होंने कहा कि इनमें से चयनित मॉडल को जिले स्तर पर होने वाले प्रदर्शनी के लिए भेजा जाएगा।

जिले स्तर की प्रदर्शनी आज

जिले के सभी कालेजों में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रही टीम शुक्रवार को राजकीय कालेज में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन में भाग लेगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा बोर्ड के सचिव करेगे। इस प्रदर्शनी में पूरे जिले से आए कालेजों के विद्यार्थी शामिल होगे। यह भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, कंप्यूटर साइस, जूलोजी, बॉटनी विषय पर बने अपने मॉडल प्रस्तुत करेगे। यह चयनित मॉडल प्रदेश स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होंगे।

पूजा व ज्योति रही प्रथम

राजीव गाधी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारभ इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष नीलम महाजन ने किया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिकी, तथा कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रस्तुत किए। भूगोल विभाग में पूजा व ज्योति द्वारा बनाया गया जैव-विविधता विषय पर मॉडल प्रथम रहा। मनोविज्ञान विभाग में पूजा व नीलम द्वारा बनाया गया मॉडल हेल्दी लाइफ स्टाइल प्रथम रहा। भौतिक विभाग में मनीषा व भारती द्वारा बनाया मॉडल प्रथम रहा। कंप्यूटर साइस विभाग में रेखा व ममता ने प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर प्राचार्य ओपी अहलावत ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। यह सभी छात्राएं जिले स्तर पर होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। इस मौके पर डॉ. रामअवतार, मंजू गौतम, डॉ. अनिता बिबयान, डॉ. सुमित्रा बैरागी, नवीता, रीना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply