छात्रा ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पीयू में मनोविज्ञान विभाग में शोध करने वाली एक विद्यार्थी ने छात्रवृति के मामले में मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है।

मनोविज्ञान विभाग की छात्रा शिल्पा सिंह रोहिता ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में पहला रैक हासिल किया है इसके बाद भी उसे पीएचडी में प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है। शिल्पा ने विभागीय अध्यक्षा पर आरोप लगाया है कि विभाग की चेयरपर्सन प्रो. सीमा विनायक ने उसका एनरोलमेंट नंबर पिछली 25 सितंबर से रोक कर रखा है। छात्रा शिल्पा ने बताया कि उन्होंने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैक हासिल किया है इसके बाद 25 सितंबर को उन्होंने एनरोलमेंट के लिए आवेदन किया था। इसके बाद भी विभाग चेयरपर्सन अब जानबूझ कर उनके कार्य में बाधा पैदा कर रहीं है। शिल्पा ने कहा कि डीयूआइ के पत्र के बाद भी प्रो. विनायक ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इस संबंध में मनोविज्ञान विभाग के चेयरपर्सन सीमा विनायक ने बताया कि छात्रा मामले को समझ नहीं रही है। इस मामले में कुछ स्पष्टीकरण जरूरी है इन्हें कमेटी द्वारा मांगा गया है। इसमें उनका कोई रोल नहीं है। जहां तक एनरोलमेंट की बात है, वह तीन-चार दिनों में हो जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply