चित्रकूट, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित/ प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति परीक्षा का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी में होगा। यह प्रशिक्षण मनोविज्ञान शाला इलाहाबाद की ओर से दिया जाएगा।
जीजीआईसी कर्वी की प्रधानाचार्या विनीता वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित/ प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को होगा। जिसका पशिक्षण 20 अक्टूबर को उनके कालेज में होगा। यह प्रशिक्षण मनोविज्ञान शाला इलाहाबाद की मीना किशोर देगीं। वह परीक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देगीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सुबह 10.30 बजे से शुरु होगा। जिन छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित/ प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह समय से प्रशिक्षण में पहुंचे।
कमेंट करें
Web Title:
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)