चेयरमैन तक पहुंचा मनोविज्ञान छात्रों का मामला

जासं, मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह कॉलेज के मनोविज्ञान विषय के अनुतीर्ण छात्रों का मामला बिहार बोर्ड के चेयरमैन तक पहुंच गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव ने इस संबंध में चेयरमैन को रिपोर्ट भेज दी है।

अब बोर्ड के चेयरमैन पर है कि रिजल्ट में सुधार के लिए क्या दिशा-निर्देश देते है। इंटर मनोविज्ञान के अनुतीर्ण छात्रों ने परिणाम में सुधार के लिए प्राचार्य से मांग की थी। साथ ही कॉलेज में धरना-प्रदर्शन भी किया था। मामला तूल पकड़ते देख प्राचार्य ने छात्रों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगें चेयरमैन तक पहुंचाई जाएगी। पहल करते हुए दो दिन पूर्व प्राचार्य ने चेयरमैन से बात की थी, जिसमें रिपोर्ट भेजने को कहा गया था। चेयरमैन का कहना था कि रिपोर्ट के अध्ययन के उपरांत ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मालूम हो कि आरडीएस के इंटर मनोविज्ञान के छात्रों को थ्योरी में प्रथम श्रेणी के अंक मिले हैं, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा में 2, 4, 5 अंक ही दिए गए हैं। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कुल 32 छात्र हैं। छात्रों का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा में धांधली की गई है। छात्रों की मांग है कि उनलोगों थ्योरी के आधार पर प्रायोगिक परीक्षा में भी अंक दिए जाएं। साथ ही अध्यक्ष को पद से हटाया जाए। ऐसा न होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस बीच रिपोर्ट जाने से छात्रों में परिणाम में सुधार की आस जगी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply