चीन में 70 लाख लोगों को लॉटरी का नशा!

27 मार्च 2012
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

बीजिंग।

चीन में कुल 20 करोड़ लोग लॉटरी खेलते हैं, जिनमें से 70 लाख लोगों को इसकी लत है। यह जानकारी चीन में हुए एक अध्ययन में सामने आई। समाचार पत्र पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लॉटरी इंवेस्टिगेशन सेंटर ऑफ चाइना ने यह सर्वेक्षण किया।

एक अन्य समाचार पत्र बीजिंग टाइम्स के मुताबिक लॉटरी खेलने के लत वाले अधिकतर लोगों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है। उनके पास उच्च विद्यालय से कॉलेज तक की शैक्षणिक डिग्री है और उनकी मासिक आय 1,500 से 3,000 युआन तक है।

बीजिंग नॉर्मल विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के एक डॉक्टर ने कहा कि ये लोग सोचते हैं कि सामाजिक या आर्थिक हैसियत में वे दूसरों से नीचे हैं।

सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में लॉटरी खेलने की लत तेजी से लगती है।

Leave a Reply