खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाएं

खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाएं

जामताड़ा, नगर संवाददाता : विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को ले नवचयनित पारा शिक्षकों का प्रशिक्षण चाकड़ी स्थित बीएड कालेज भवन में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बाल मनोविज्ञान, बाल विकास की अवस्थाएं, भाषा, गणित, अंग्रेजी शिक्षण कौशल पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने पाठ योजना एवं शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार कर पाठ प्रस्तुत किया। मौके पर प्रशिक्षक खालिक जमा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा को सरल एवं सहज तरीके से सुलभ कराने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने इसका अधिक से अधिक प्रयोग करने को कहा। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि बच्चों को बच्चे के स्तरपर जाकर पढ़ाना चाहिए। बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर संतुष्ट करने को भी कहा। बच्चों के बौद्धिक विकास में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा अब पाठ्य पुस्तकों के अलावा गतिविधि आधारित होनी चाहिए। खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाना है। बच्चों के लिए विद्यालय में आनन्दमय माहौल का निर्माण करने को कहा। मौके पर प्रशिक्षक राजकुमार माजि, प्रशिक्षु सुनील कुमार, कृष्णानंद, सिकंदर मियां, शकील, सुधीर सोरेन, आफिसर मरांडी आदि लोग उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply