खुशियां देते हैं बच्चे
वाशिंगटन। लोग खुश रहने के लिए न जाने क्या-क्या जतन करते है लेकिन एक नए अध्ययन से पता चला है कि बाल बच्चों वाले लोग बिना बच्चों वालों की तुलना में अधिक खुशी का अनुभव करते है और उनका जीवन भी ज्यादा अर्थपूर्ण होता है।
शोधकर्ताओं ने अमेरिका और कनाडा में किए गए अध्ययनों के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि माता-पिता अपने रोजाना किए जाने वाले कार्यो की बजाय अपने बच्चों की देखभाल करते वक्त अधिक खुशी महसूस करते है।
विज्ञान पत्रिका 'साइकोलॉजिकल साइंस' की रपट के अनुसार रिवरसाइड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में मनोविज्ञान के प्रोफेसर सोनजा ल्यूबोमिर्स्की ने बताया, ''हम यह नहीं कह रहे है कि माता-पिता बनना लोगों को खुश करता है लेकिन माता-पिता होना खुशी और जीवन की सार्थकता से जुड़ी हुई है।''
विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार विद्वानों और मीडिया घोषणाओं के विपरीत लोगों को इस बात से संतोष मिल सकता है कि जीवन में माता-पिता होना और बच्चे की देखभाल करना वास्तव में खुशी की भावना से जुडे़ हो सकते है।
ल्यूबोमिर्स्की ने कहा, ''हमारे निष्कर्ष बताते है कि अगर आप बड़े है और शादीशुदा है, और अगर आपके पास बच्चे है, तो आपके अपने नि:संतान साथियों की उपेक्षा अधिक खुश रहने की सम्भावना है।''
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर