केजरीवाल की ‘पिटाई’ पर बीएचयू में शोध

PreviousNextPreviousNext

Wed, 09 Apr 2014 10:02 PM (IST)सौजन्य: जागरण

केजरीवाल की 'पिटाई' पर बीएचयू में शोध

ओंकार उपाध्याय, वाराणसी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोगों के क्षोभ व पिटाई जैसी घटनाओं ने मनोविज्ञानियों को भी हैरत में डाल दिया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मनोवैज्ञानिक ऐसी घटनाओं के पीछे के मनोविज्ञान को समझने व उसके कारणों की तह तक जाने के लिए शोध करने की तैयारी में हैं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एपी सिंह कहते हैं कि यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ऐसा क्या है कि एक उभरते राजनेता के खिलाफ लोगों में आक्रोश का भाव है, जबकि अन्य दलों के नेताओं के साथ ऐसा नहीं।

प्रो. सिंह की माने तो केजरीवाल के साथ थप्पड़ मारने की घटनाओं ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। मनोवैज्ञानिक भी इस जन प्रतिक्रिया पर हैरत में हैं। यही वजह है कि इस विषय पर बीएचयू मनोविज्ञान विभाग इस पर शोध कराएगा कि इसका क्या कारण है।

Tags:Loksabha Election ,
Loksabha Elections 2014 ,
Arvind Kejriwal ,
AAP ,
beating ,
research ,
BHU ,

अजय राय ने नौ बार के विधायक उदल को दी थी मातकांग्रेस के हाथ से फिसल रहा है विदर्भ का किला

Leave a Reply