
किशोरावस्था की समस्याओं से जागरूक किया
शिक्षा संवाददाता, जालंधर : हंसराज महिला महाविद्यालय में 'पेरेंटल स्टाइल और किशोरावस्था' विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्राओं को किशोरावस्था में आने वाली विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी गई। सेमिनार का आयोजन कालेज के मनोविज्ञान, समाज विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विभाग ने किया। सेमिनार में डा. रघुबीर सिंह बैंस, डा. एनएस तुंग, डा. एमएस हुंदल, डा. सुषमा चावला बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुई। उन्होंने इस मौके पर किशोरावस्था विद्यार्थियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। सेमिनार में विभिन्न अस्पतालों एवं कालेजों से भी अतिथिगण मौजूद थे। समारोह में प्रिंसिपल डा. रेखा कालिया भारद्वाज, डा. जसबीर ऋषि, कविता विज, आशमीन, शिवानी, सुरभि सहित छात्राएं विशेष रूप से मौजूद थीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर