कार्यशाला में पुस्तक का लोकार्पण
जागरण संवाददाता, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में कम्युनिटी हेल्थ साइकोलॉजी रिसर्च एंड एप्लीकेशन पुस्तक का लोकार्पण रविवार को आयोजित कार्यशाला में किया गया। यह पुस्तक विभाग के प्राध्यापक प्रो. प्रोमिला बतरा, डॉ. मधु आनंद तथा डॉ. सर्वदीप कोहली द्वारा संपादित संकलित की गई है। प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक डॉ. एनके चड्डा एवं डॉ. जीपी ठाकुर ने इस पुस्तक का लोकार्पण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य मनोविज्ञान के शोध एवं अनुप्रयोग के विविध आयाम पर यह पुस्तक केंद्रीत है। इस पुस्तक में सामुदायिक स्वास्थ्य के जैव-मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलु, संगठनात्मक पहलु, युवाओं की जीवन शैली, पुराने रोगों के कारण-निवारण, सामुदायिक स्वास्थ्य के सुधार की पहल विषयों पर 35 शोध आलेख संकलित किए गए है। लोकार्पण समारोह में संयुक्त संपादिका प्रो. प्रोमिला बतरा ने पुस्तक की पृष्ठभूमि रखी।
प्रो. चड्डा ने कहा कि अध्ययन एवं शोध उन्मुख यह प्रयास सराहनीय है। पुस्तक लोकार्पण समारोह में यूजीसी-डीआरएस-टू समंवयक प्रो. राजबीर सिंह समेत समेत विभाग के प्राध्यापक मौजूद रहे। इस अवसर पर पुस्तक प्रकाशक इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन इंडिया के प्रतिनिधि मुकेश जुनेजा भी मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर