कला विषयों में नियुक्ति को ले साक्षात्कार

हंटरगंज : निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामनारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज के कला संकाय के क्रमश: भूगोल, हिंदी, मनोविज्ञान, समाज विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषयों के व्यख्याता एवं भूगोल एवं मनोविज्ञान के लैब टैक्निशियन पद के लिए साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा लिया गया। विशेषज्ञों की टीम में विभावि हजारीबाग के तीन एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया के दो विशेषज्ञ शामिल थे। विभावि विशेषज्ञों की टीम में क्रमश: भूगोल के पूर्व विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वर्तमान सीनेट सदस्य डा. कमला प्रसाद, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. सुशीला चौहान एवं हिंदी के कालेज आफ कामर्स हजारीबाग के विभागाध्यक्ष डा. महेश्वर तिवारी थे। जबकि मगध विश्वविद्यालय बोध गया के गया कालेज गया के समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. दीपक कुमार एवं अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद थे। अधिकारिक सूत्र के अनुसार विषयों के व्याख्याता के स्वीकृत पद क्रमश: भूगोल के दो पद के लिए नौ, हिंदी के तीन पद के लिए चार, मनोविज्ञान के तीन पद के लिए नौ, समाजशास्त्र के तीन पद के लिए दस एवं अर्थशास्त्र के तीन पद के लिए दस अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि भूगोल के एक लैब टेक्निशियन के एक पद के लिए दो तथा मनोविज्ञान के एक पद के लिए एक अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply