एसकेएमयू में होगी मेंटल हेल्थ काउंसलिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई

दुमका, निज प्रतिनिधि : रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा कई डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की योजना है। इसके तहत मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर योग्यताधारी छात्र-छात्राओं के लिए मेंटल हेल्थ काउंसलिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा की भी पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए एसपी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा द्वारा विवि को 'डिप्लोमा इन मेंटल हेल्थ काउंसलिंग' पर एक प्रोजेक्ट सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो.एम.बशीर अहमद खान ने प्रोजेक्ट के अनुमोदन के लिए फाइल अग्रसारित कर दिया है। विदित हो कि मेंटल हेल्थ काउंसलिंग में डिप्लोमा हासिल कर छात्र-छात्राएं सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मेंटल हेल्थ काउंसलर की नौकरी हासिल कर सकते है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply