चंडीगढ़, 28 फरवरी (रश्मि): एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज फॉर वूमैन सैक्टर-36, चंडीगढ़ एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज फॉर वूमैन के मनोविज्ञान विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा अक्षि चावला ने वाई.आई. 2012-13 के तहत फैलोशिप प्राप्त की है। वाई.आई. फैलोशिप देश भर के विभिन्न शैक्षिक अनुशासनों के केवल 50 छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। इस प्रोग्राम का आयोजन द इंटरनैशनल फाऊंडेशन फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन एवं यूनिवॢसटी ऑफ पैंसिल्वेनिया के सहयोग से हुआ है। कालेज के मनोविज्ञान विभाग ने अक्षि चावला के परिश्रम की सराहना की। कालेज की ङ्क्षप्रसीपल डा. पुनीत बेदी ने भी अक्षि को बधाई दी।