एमसीएम की छात्रा को मिला फैलोशिप

एमसीएम की छात्रा को मिला फैलोशिप

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमेन के मनोविज्ञान विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा अक्षि चावला ने वाईआई 2012-13 के तहत फैलोशिप प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। वाईआई (यंग इंडिया)फैलोशिप देश भर के विभिन्न शैक्षिक अनुशासनों के केवल 50 छात्र- छात्राओं को दी जाती है। इस प्रोग्राम का आयोजन द इंटरनेशनल फाउनडेशन फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया के सहयोग से हुआ है। कालेज के मनोविज्ञान विभाग ने अक्षि चावला के परिश्रम अनवरत प्रयास और कार्य कौशल की सराहना की। कालेज की प्रिंसिपल डॉ. पुनीत बेदी ने अक्षि को उस की उपलब्धि के लिए बधाई दी। और उसी के तरह कालेज की अन्य छात्राओं को भी पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे आगे चलकर सशक्त महिलाओं के रूप में उभर कर आएं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

 

Leave a Reply