मुंबई। शहर के कामतिपुर के बदनाम रेड लाइट एरिया में रहने वाली 18 वर्षीय श्वेता कट्टी को अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति मिलना एक सपने के सच होने जैसा रहा। एक समय निगम स्कूल में पढऩे वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई।
श्वेता अब चार साल अमेरिका के बार्ड कॉलेज में पढ़ेगी। उसे सालाना 50 हजार डालर की स्कालरशिप मिली है। आठवीं तक रेड लाइट एरिया के ही बीएमसी स्कूल में उसकी पढ़ाई हुई है। इसके बाद उसकी पढ़ाई का जिम्मा एक सामाजिक संस्था क्रांति ने लिया। बारहवीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद श्वेता भविष्य को लेकर चिंतित थी।
इसी उधेड़बुन में उसे एक सेमिनार में जाने का मौका मिला। यहां पर श्वेता की मुलाकात बार्ड कालेज के एक पूर्व छात्र से हुई। श्वेता ने आगे की पढ़ाई बाबत अपनी इच्छा जताई जिसे पूरा करने में बार्ड कॉलेज का यह पूर्व छात्र सफल रहा। उनकी मां वंदना कहती है, 'श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या पढ़ेगी। पर मुझे उस पर गर्व है।Ó